मुजफ्फरपुर: सभी की ये इच्छा होती है कि वो जिंदगी में अपने सपनों का एक आशियाना (Dreams Home) जरूर बनाए. लोग बनाते भी हैं, लेकिन किसी-किसी का घर उस इलाके में अपनी डिजाइन की वजह से फेमस हो जाता है. आज हम आपको मुजफ्फरपुर के एक ऐसे ही घर से रूबरू कराते हैं, जो इलाके में चर्चा की विषय बना हुआ है. ये इमारत सिर्फ 6 फीट चौड़ी जगह में बनायी गई है.
ये भी पढ़ें: बिना पैसा खर्च किए दूर करें सभी वास्तुदोष, जानें सरल उपाय...
मुजफ्फरपुर शहर के गन्नीपुर में बना मात्र 6 फीट चौड़ा 5 मंजिला मकान देखने लोग सुदूर इलाके से आते हैं, या जो लोग इधर से गुजरते हैं वो रुककर एक नजर इस इमारत के जरूर देखते हैं. कोई इसे मुजफ्फरपुर का 'एफिल टावर' तो कोई इसे अजूबा आदमी का बनाया 'अजूबा घर' कह देता है. इस 5 मंजिला मकान के आगे के आधे हिस्से में सीढ़ियां बनी हैं, जबकि बाकी के आधे हिस्से में घर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: 2022 तक सभी के लिए घर का दावा फेल, 80 लाख घरों का नया लक्ष्य
गृह स्वामी के शादी के यादगार के तौर पर बनाए गए इस मकान की फिनिशिंग के बाद, पिछले दो सालों से व्यावसायिक इस्तेमाल भी शुरू हो गया है. घर के मालिक संतोष और अर्चना ने शादी के ठीक बाद 6 फीट चौड़ा और 45 फीट लंबा भूखंड खरीदा था. लेकिन जमीन की चौड़ाई महज 6 फीट ही रहने के कारण कई सालों तक घर नहीं बनाया. लोगों ने जमीन बेचने की भी सलाह दी, लेकिन शादी के यादगार वाले इस भूखंड पर दोनों ने मकान बनाने की ठानी और खुद मकान का नक्शा लेकर निगम के इंजीनियर के पास गए और नक्शा पास करवाया.