मुजफ्फरपुरः उत्तर बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट (Flood In Bihar) में है. इससे मुजफ्फरपुर जिला भी अछूता नहीं है. जिनके घरों में पानी घुस गया है, वे लोग जैसे-तैसे जीवन यापन कर रहे हैं. वहीं मिठनसराय कोल्हुआ ढाला के पास राहत सामग्री नहीं मिलने से नाराज मुस्तफापुर पंचायत के वार्ड-4 के बाढ़ पीड़ित परिवार की महिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए मुजफ्फरपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग (Muzaffarpur-Darbhanga Highway) को जामकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: नहाने के दौरान मांझर कुंड में अचानक आई बाढ़, फंसे दो युवक
बता दें कि ये महिलाएं मुस्तफापुर पंचायत से मिठनसराय कोल्हुआ ढाला के पास पहुंची थीं. राहत सामग्री और सुविधाओं की मांग करते हुए सभी ने मिलकर मुजफ्फरपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. महिलाओं ने बताया कि मुखिया से लेकर सीओ की ओर से उन्हें अब तक केवल आश्वासन ही मिला है.