बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: सुरक्षा के लिए महिलाओं ने शुरू किया ऑपरेशन झाड़ू, कहा- 'क्यों नहीं लेती पुलिस एक्शन'? - मुजफ्फरपुर न्यूज

मुजफ्फरपुर में नशेड़ियों के खिलाफ महिलाओं ने अनोखी पहल की है. इन महिलाओं ने अपनी सुरक्षा के लिए स्मैकर्स के खिलाफ ऑपरेशन चला रखा है, जिसके तहत इलाके में घूम रहे नशेड़ियों को ये झाड़ू दिखाकर भगाती हैं.

नशेड़ियों से परेशान हैं महिलाएंः
नशेड़ियों से परेशान हैं महिलाएं

By

Published : Mar 25, 2023, 7:12 AM IST

मुजफ्फरपुर में नशेड़ियों के खिलाफ महिलाओं का एक्शन

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में महिलाएं अपने इलाके के नशेड़ियों से सुरक्षित रहने के लिए टीम बनाकर अनोखा कार्य कर रही हैं. ये हिम्मत दिखाई है मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के शेरपुर पंचायत की औरतों ने शेरपुर गांव की ये महिलाएं स्मैक पीने वाले नशेड़ियों से दो-दो हाथ करने लगी हैं. शेरपुर इलाके में घूम रहे नशेड़ियों की अब खैर नहीं है.

ये भी पढ़ेंःगजब! ढक्कन हटाते ही छह फीट गहरे सीवरेज से निकलने लगीं शराब की बोतलें

नशेड़ियों से परेशान हैं महिलाएंः इस मुहिम में शामिल रूबी देवी और नीलम देवी बताती हैं कि उनके गांव के पास ही एक बड़ी सी गाछी है, जहां बड़ी संख्या में स्मैक पीने वाले नशेड़ियों का अड्डा है और जो महिलाओं को देखते ही गलत तरीके से कमेंट करते थे, जिससे महिलाएं परेशान रहती थीं. आजिज आकर महिलाओं ने खुद अपनी सुरक्षा का बीड़ा उठाया और इन नशेड़ियों के खिलाफ हाथ में झाड़ू उठा ली.

"इन सब के ऊपर पुलिस प्रशासन का भी ध्यान नहीं है कि इतनी बड़ा यहां पर नशेरियों का अड्डा है, कोई कार्रवाई नहीं होती. तब एक ग्रुप बनाकर हम सभी महिलाओं ने घर से लाठी डंडे झाड़ू आदी लेकर सब नशेड़ियों को खदेड़ना शुरू किया. पहले की अपेक्षा अब कम भीड़ लगती है. उम्मीद है आने वाले समय में यहां का जो नशे का अड्डा चलता है, वह बन्द हो जाएगा"- नीलम देवी, स्थानीय महिला

कब लेगी पुलिस इन पर एक्शनःयहां की महिलाओं का सवाल स्थानीय सदर थाना पुलिस से भी है कि आखिर प्रशासन को इनकी सूचना क्यू नहीं मिलती, या फिर इन्हें खुली छूट तो नहीं है. पुलिस सिर्फ शराबबंदी को ही कागजी जामा पहनाने में जुटी रहेगी या फिर समाज का एक बड़ा हिस्सा जो आज स्मैक, चरस की ओर जा रहा है उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन इन नशेड़ियों पर क्या एक्शन लेती है. फिलहाल तो महिलाओं द्वारा किया जा रहा यह कार्य अब जिले में कई चर्चाओं को जन्म दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details