मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पेड़ से लटका हुआ बरामद (found a dead body of lady ) हुआ. स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटके हुए शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
ये भी पढे़ं-वैशाली में महिला का मिला तालाब में शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
उसके बाद शव को वहां से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा और कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कैसे हुई इसकी जानकारी मिलेगी. पूछताछ करने पर पुलिस को यह जानकारी मिली कि महिला ने जिस साड़ी को पहना था उससे ही फंदा बनाया गया था. वहां पर उपस्थित लोगों ने बताया कि शव को देखने से यह लग रहा है कि किसी ने हत्या करने के बाद इसे पेड़ से लटका दिया है, क्योंकि महिला का शव जमीन को छू रहा था. अभी तक पुलिस को मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है.पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल में भेजने वाले अहियापुर के थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि शव के पहचान के लिए नजदीकी सारे थानों में तस्वीर भेज दी गई है.