मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेम-प्रसंग का आरोप लगाते हुए एक युवक और महिला की पिटाई (Woman Tied With Rope And Beaten In Muzaffarpur) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. महिला और युवक को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद ग्रामीणों ने अपना आपा खो दिया और दोनों को घसीटते हुए गांव के चौराहे पर लाया गया. उसके बाद दोनों को तालिबानी सजा (Beaten In Love Affair In Muzaffarpur ) दी गई.
पढ़ें:बिहार में छात्रा ने की शिक्षक की चप्पल से पिटाई.. जानें क्यों.. वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर में महिला को रस्सी से बांधकर पीटा:वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग युवक को लात घूंसों से पीट रहे हैं. इतना ही नहीं भीड़ ने महिला को भी नहीं बख्शा. दोनों के हाथ रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई की गई. इस दौरान लोगों ने महिला पर भी थप्पड़ों की बरसात कर दी. उसके बालों को खींचा गया. इस दौरान महिला लोगों से रहम की भीख मांगती रही लेकिन किसी को उसपर दया नहीं आई. पूरा गांव तमाशबीन बना रहा. काफी देर बाद कुछ लोगों ने महिला की मदद की और भीड़ के चंगुल से छुड़ाया.
बोली पीड़िता- 'दवा लेने गई थी': महिला और युवक के साथ मारपीट का यह मामला शनिवार 10 सितंबर की देर रात का बताया जा रहा है. मारपीट की इस घटना को औराई थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया था. भीड़ में मौजूद लोगों में से कुछ ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महिला का युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला युवक से मिलने के लिए उसकी दवा दुकान पहुंची थी. दोनों दुकान के अंदर आपत्तिजनक हालत में थे. लोगों को जैसे ही भनक लगी सभी ने दुकान पर धावा बोल दिया और दोनों की पकड़ कर कुटाई कर दी.