मुजफ्फरपुर:बिहार में दहेज को लेकर आए दिन हत्या होती (murder for Dowry in Bihar) रहती है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के केरमाडीह गांव का है. जहां एक विवाहिता को सुसराल पक्ष मोटर बाइक के लिए परेशान कर रहे थे. जब इस बात की सूचना विवाहिता की बहन को लगी तो वह उसे बुलाने पहुंच गई. लेकिन ससुराल पक्ष ने ले जाने से मना कर दिया. कुछ दिन बाद फोन पर सूचना मिली की विवाहित की मृत्यु हो गई है. साथ ही उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया. मृतका की बहन ने अब इस मामले की शिकायत थाने में की है.
यह भी पढ़ें:जमुईः दहेज की मांग ने फिर ले ली विवाहिता की जान, ससुरालवाले फरार
जानकारी के अनुसार अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपड़ा गांव निवासी अनीता देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया कि सात महीने पहले उसकी बहन विमल कुमारी की शादी केरमाडीह गांव निवासी अमोद सहनी के साथ हुई थी. शादी हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में किया गया था. शादी के एक महीने तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिन बाद उसके साथ मारपीट होने लगा. ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता से मोटर बाइक की मांग कर रहे थे.
विवाहिता के माता पिता नहीं है, ऐसे में मोटर बाइक देने में असमर्थता जताने पर सुसराल पक्ष के लोग और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे. जब इस बात की जानकारी मिली तो बीते 20 फरवरी को बहन को विदा कराने उसके ससुराल केरमाडीह पहुंची. लेकिन सुसराल पक्ष के लोगों ने विदा करने से इंकार कर दिया. फिर 26 फरवरी को ससुराल पक्ष के लोगों ने अचानक फोन कर बताया कि उनकी बहन की मृत्यु हो गई हैं. साथ ही शव का दाह-संस्कार कर दिया गया.