बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई 3 महिलाएं, मौत - women died in railway accident

मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय तीन महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गई. तीनों सकरा थाना क्षेत्र के रहने वाली बताई जा रही हैं.

घटनास्थल पर जुटी भीड़
घटनास्थल पर जुटी भीड़

By

Published : Jun 7, 2020, 10:42 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में एक दर्दनाक हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई. सकरा में रेलवे ट्रैक पार करते समय तीन महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव के निकट गुमटी संख्या 76 के पास का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक ही परिवार की दो महिला और पड़ोस की एक महिला गुमटी संख्या 76 के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. इस दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन की चपेट में तीनों आ गई, जिससे उनकी मौत हो गई. तीनों मृतक महिला की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के निवासी 37 वर्षीय सहाना खातून, 35 वर्षीय संजीदा खातून और 32 वर्षीय शबाना खातून के रूप में हुई है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटनास्थल पर स्थानीय लोग की भीड़ जमा गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details