मुजफ्फरपुर:आवारा पशुओं की समस्या शहर में दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. मझौलिया रोड पर दो आवारा पशुओं की झड़प में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद घटना से नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रख आगजनी कर हंगामा किया. मृत महिला की पहचान शिवपुरी मोहल्ला की पुष्पा देवी के रूप में हुई है.
शहर में पशुओं का आतंक
मृतिका शुक्रवार की सुबह बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी. तभी दो सांढ़ आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते उनमें से एक सांढ़ ने महिला पर हमला बोल दिया. जिसके बाद महिला नाले में गिर गई. वहीं सांढ़ भी महिला के उपर नाले में गिर गया, जिससे दबकर मौके पर ही महिला की मौत हो गई.