बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: दो सांडों की लड़ाई में महिला की मौत, सड़क पर शव रख लोगों ने किया प्रदर्शन - बिहार

मुजफ्फरपुर शहर में सैकड़ों आवारा पशु खुलेआम घूमते हैं. आवारा पशुओं के आतंक से लोग काफी परेशान है, लेकिन प्रशासन इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है.

महिला की हुई मौत

By

Published : Aug 2, 2019, 8:57 PM IST

मुजफ्फरपुर:आवारा पशुओं की समस्या शहर में दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. मझौलिया रोड पर दो आवारा पशुओं की झड़प में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद घटना से नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रख आगजनी कर हंगामा किया. मृत महिला की पहचान शिवपुरी मोहल्ला की पुष्पा देवी के रूप में हुई है.

पशुओं की झगड़ा में महिला की हुई मौत

शहर में पशुओं का आतंक
मृतिका शुक्रवार की सुबह बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी. तभी दो सांढ़ आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते उनमें से एक सांढ़ ने महिला पर हमला बोल दिया. जिसके बाद महिला नाले में गिर गई. वहीं सांढ़ भी महिला के उपर नाले में गिर गया, जिससे दबकर मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

20 हजार रुपया का मुआवजा

मृतका के परिजन

सैकड़ो की संख्या में लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी औरआगजनी किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में सैकड़ो अवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं. लेकिन प्रशासन इस पर कोई एक्सन नही ले रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी के साथ मुशहरी सीओ ने दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया वहीं मुआवजा के तौर पर 20 हजार रुपया का चेक दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details