मुजफ्फरपुर (सकरा):थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी अंतर्गत कटेश्वर पंचायत के लोहरगामा निवासी दिनेश झा की पत्नी मुद्रिका देवी बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर सकरा थाना पहुंची. उन्होंने थाना अध्यक्ष से मिलकर बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की.
मुजफ्फरपुर: बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए थाना पहुंची महिला, सुरक्षा की लगाई गुहार - हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
मुजफ्फरपुर में बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर महिला ने थाना अध्यक्ष से मांग की. साथ ही महिला ने सुरक्षा की भी गुहार लगाई है. उनका कहना है कि अभियुक्त उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
मारपीट कर किया घायल
मुद्रिका देवी ने कहा कि 27 फरवरी 2018 को मेरे पुत्र उदय झा को गांव के ही पटीदारों ने मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. बीमार अवस्था में कुछ दिनों के बाद उसकी मौत हो गई. बावजूद इसके अब तक हत्यारा पुलिस की पकड़ से बाहर है.
थानाध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार
महिला ने कहा कि कांड संख्या 460 /19 के अभियुक्तों के द्वारा मुकदमा उठाने और नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने थानाध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस मामले में उन्होंने मुजफ्फरपुर के एसपी को 3 दिसंबर को लिखित आवेदन दिया है. जिसमें तमाम बिंदुओं का जिक्र है.