बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पड़ोसी को फंसाने के लिए महिला ने रची थी साजिश, छेड़खानी और बच्चे को आग फेंकने का लगाया था आरोप - Case of molesting Muzaffarpur woman is false

महिला से छेड़खानी के दौरान बच्ची के आग में झुलसने का मामले में पुलिस ने जांच की. इस मामले में पुलिस को सिर्फ आपसी विवाद और मारपीट की जानकारी मिली. पुलिस ने जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेज दी है.

case of molestation and scorching girl in Muzaffarpur turned out to be false
case of molestation and scorching girl in Muzaffarpur turned out to be false

By

Published : Feb 3, 2021, 4:34 PM IST

मुजफ्फरपुर:बोचहा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़खानी के दौरान बच्ची के आग में झुलसाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई. हालांकि जांच में मामला सिर्फ आपसी विवाद और मारपीट का निकला.

बता दें कि महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक पर आरोप लगाया था कि वो उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मना करने पर उसकी गोद से बच्ची को छीन कर जल रहे अलाव में फेंक दिया. इससे बच्ची बुरी तरह से झुलस गई. इससे नाराज महिला और उसके पति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

कई गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज
पुलिस जब इस घटना की जांच करने के लिए गांव पहुंची तो पता चला कि कुछ दिनों पहले उस युवक के घरवालों से महिला और उसके पति का झगड़ा हुआ था. इस बार बच्चों के खेलने की वजह से अलाव तापने के दौरान कुछ आग बच्ची के ऊपर गिर गया. इससे बच्ची झुलस गई. इसी बात से नाराज महिला ने युवक को फंसाने की नीयत से थाने में जाकर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला शिकायत दर्ज करवा दी.

ये भी पढ़ें- महिला ने छेड़खानी का किया विरोध तो मनचले ने बच्ची को आग में फेंका

दिशा-निर्देश मिलने पर होगी कार्रवाई
इस मामले की पुलिस ने प्राथमिक स्तर पर जांच के बाद अपने वरीय अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेज दिया. वहीं, आगे का दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details