बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अधेड़ की प्रेम कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर खूब चले लात-घूंसे - लिवइन रिलेशनशिप

मुजफ्फरपुर के औराई का सुरेश चंडीगढ़ में एक महिला के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रहा था. उसने महिला से वादा किया था कि गांव जाकर शादी करेगा. वह महिला को लेकर मुजफ्फरपुर आया और स्टेशन के पास उसे छोड़कर भाग गया. बाद में महिला ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी.

woman beaten her cheating lover
प्रेमी की पिटाई करती महिला

By

Published : May 25, 2021, 4:56 PM IST

Updated : May 25, 2021, 5:39 PM IST

मुजफ्फरपुर: नई उम्र के लड़का-लड़की को आपने लिवइन रिलेशनशिप में रहते हुए तो देखा होगा, लेकिन आज आपको हम अधेड़ उम्र के महिला पुरुष के लिवइन रिलेशनशिप के दौरान हुए विवाद और हाई वोल्टेज ड्रामा की तस्वीरें दिखाते हैं.

यह भी पढ़ें-नालंदा: महिला ने थाने में की खुदकुशी, प्रेमी के साथ पटना से हुई थी गिरफ्तार

ये तस्वीरें मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड की हैं. जहां यह महिला एक व्यक्ति को पीट रही है. एक दो थप्पड़ नहीं, बल्कि कुछ ही देर में कई थप्पड़ महिला ने महोदय को जड़ दिया. जब वजह जानने की कोशिश की गई तो पता चला औराई के रतवारा निवासी सुरेश राम का दिल चंडीगढ़ की रहने वाली इस महिला से लग गया था. बिना शादी के ही दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे.

देखें वीडियो

शादी करने के बहाने लाया था गांव
सुरेश ने गांव जाकर महिला से शादी का वादा किया था. सुरेश अपने जिला मुजफ्फरपुर पहुंचा. इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर सुरेश महिला को छोड़कर भाग गया. महिला उसे खोजते-खोजते इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंची. सुरेश वहां से अपने गांव औराई अकेले ही भागने की फिराक में था. महिला को इसकी भनक लग गई. फिर क्या था इमलीचट्टी बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक इस का महिला का घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.

प्रेमी की पिटाई करती महिला.

सुरेश की पिटाई होते देख स्थानीय महिलाएं भी आग-बबूला हो गईं. इसके बाद मौके पर मौजूद महिलाओं ने उस महिला की पिटाई कर दी. मामला बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

इसने मुझे बर्बाद कर दिया
"इसने मुझे बर्बाद कर दिया. मेरा बैंक अकाउंट खाली कर दिया. 50-60 हजार का सामान मेरे पास था उसे बेच दिया. इसने कहा था कि गांव चलो शादी करूंगा. मुझे यहां लाकर खुद भाग रहा था."- पीड़िता

चंडीगढ़ से आई महिला की पिटाई करती स्थानीय महिलाएं.

"मेरी बहन चंडीगढ़ में काम करती है. यह भी उसके साथ काम करती थी. मैं इसे चंडीगढ़ से लेकर आया हूं. मैं इसे घर ले गया था. वहां कहने लगी कि तुम्हारा घर ठीक नहीं लग रहा है. मैंने कहा कि मेरा घर ठीक नहीं लग रहा है तो जहां रहती थी वहां चलो तो वहां भी जाने को तैयार नहीं है. अब बोलती है कि मुझे पैसा दो. अभी मैं उतना पैसा कहां से दूंगा."- सुरेश राम

यह भी पढ़ें-गोपालगंज: प्रेमी और प्रेमिका की थाना परिसर में कराई गई शादी

Last Updated : May 25, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details