बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: डिवाइडर से टकरा कर पलटा वाहन, सड़क पर बिखड़ा शराब - शराबबंदी कानून का उल्लंधन

पुलिस ने घायल वाहन चालक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन और शराब को जब्त कर लिया है

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jun 23, 2020, 4:16 AM IST

मुजफ्फरपुर:मिठनपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस जांच से बचने के लिए शराब लदा एक तेज रफ्तार वाहन डिवाइडर से जाकर टकरा गई. इस घटना वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और में गाड़ी में रखा हुआ शराब सड़क पर बिखड़ गया.

वाहन चालक अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद पुलिस ने घायल वाहन चालक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन और शराब को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस वाहन के नंबर का सत्यापन करा कर शराब तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

बिहार में 2016 से लागू है शराबबंदी कानून
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बिहार में अप्रैल 2016 को बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुई थी. नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद बिहार में सियासी भूचाल आ गया था. इसके लिए नीतीश सरकार ने कई सख्त कानून भी बनाए हैं. बावजूद शराब तस्कर बेखौफ होकर प्रदेश में शराब तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि, समय-समय पर पुलिस ने कई बार सख्त कार्रवाई भी की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शराबबंदी सीएम नीतीश की प्राथमिकताओं में से एक
बिहार में शराबबंदी लागू करना सीएम नीतीश कुमार की प्राथमिकताओं में से एक है. सरकार ने शराब बंदी को सही से लागू करने के लिए कई कड़े नियम-कानून भी बनाए और उन्हें लागू भी किए हैं. इसकी तसदीक बिहार सरकार के आंकड़े भी करते हैं. सरकारी आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में शराब बंदी कानून का पालन न करने पर हर 10 मिनट में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया जा रहा है. यानी बिहार पुलिस हर दिन 172 ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है जो शराबबंदी कानून का उल्लंधन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details