मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में देर रात सोए हुए अवस्था में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई. ग्रामीण पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी ( Wife Murdered Husband In Muzaffarpur ) का उसके देवर के साथ अवैध संबंध था. जिसको लेकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान संजय कुमार झा (35 वर्षीय) पिता शैलेंद्र झा के रूप में हुई है.
पढ़ें-पत्नी करती थी अवैध संबंध का विरोध, नाराज पति ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
अवैध संबंध का विरोध करने पर पति की हत्या:युवक की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. संजय जब रात को गहरी नींद में सो रहा था तब देर रात लगभग 3:00 बजे उसके बिछावन पर ही निर्मम तरीके से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि मृतक की पत्नी का उसके पड़ोसी देवर से अवैध संबंध था. जिसका पता संजय को चल गया था. उसके बाद से संजय इसका विरोध कर रहा था.