बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो.हनुमान पांडे ने संभाला पदभार, मुजफ्फरपुर में भव्य स्वागत - बिहार विश्वविद्यालय

मुजफ्फरपुर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर हनुमान पांडे ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. उनके पदभार ग्रहण करने से उम्मीद जताई जा रही है कि नए कुलपति के आने से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक समस्याएं दूर होगी.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Mar 13, 2020, 4:24 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 5:02 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलपति ने अपना विधिवत पदभार संभाल लिया. मनोनयन के बाद पहली बार मुजफ्फरपुर पंहुचे कुलपति हनुमान प्रसाद पांडे ने विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपना पदभार ग्रहण किया.

बता दें कि मुजफ्फरपुर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलपति ने अपना विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार लेने पहुंचे नए कुलपति का विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भव्य सवागत किया गया. नए वीसी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि फिलहाल उनका लक्ष्य विश्विद्यालय के शैक्षणिक सत्र में सुधार लाना है. जिसको लेकर वे जल्द ही पहल शुरू करने का प्रयास करेंगे.

पेश है रिपोर्ट

शैकक्षिण सत्र के सही होने की उम्मीद
बताया जा रहा है कि बिहार विश्वविद्यालय में अभी भी शैक्षणिक सत्र दूसरे विश्वविद्यालय की तुलना में बेहद पिछड़ हुआ है. जिसके कारण विधार्थीओं को समय पर अपनी डिग्री तक नहीं मिल पा रही है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि नए कुलपति के आने से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक समस्याएं दूर होगी.

Last Updated : Mar 13, 2020, 5:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details