मुजफ्फरपुर:बिहार में कई शहरों का अधिकतम तापमान चार से पांच डिग्री तक नीचे आया है. मुजफ्फरपुर में भी अधितकम तापमान में पिछले 24 घंटों में तीन डिग्री की कमी देखी गई है. दिन भर घना कोहरा छाया रहा. वहीं शहर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा और यह 20 डिग्री दर्ज किया गया.
आम जनजीवन पर असर
बिहार के कई शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर काफी कम हो गया. मुजफ्फरपुर में भी दिनभर ठिठुरन भरी ठंड रही. जिससे आम जनजीवन पर काफी बुरा असर पड़ा है. वहीं घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. जहां विजिबलिटी कम होने के कारण दिन में भी गाड़ियां लाइट जलाकर सड़क पर चल रही है.