मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)जिले में लगातार हो रही भारी बारिशने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. लगातार बारिश के कारण बेला इंडस्ट्रियल एरिया (Bela Industrial Area) के कई ब्लॉक पानी में डूब गए हैं. जिसकी वजह से इस औद्योगिक इलाके में वाहनों के आवागमन के साथ इस कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों का आना-जाना प्रभावित हो गया है.
ये भी पढ़ें...खनुआ नाला की सफाई नहीं होने का परिणाम, रातभर की बारिश में डूब गया छपरा
जलजमाव की वजह से उद्योग पर संकट
जलजमाव से कई उद्योग संकट में फंस गए हैं. इस इलाके में जलजमाव की समस्या के मद्देनजर कई उद्योगों में उत्पादन रोक दिया है, ताकि माल के ठहराव से आगे परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. वहीं, जल जमाव की वजह से उत्पादन यूनिट के ठप होने से यहां उद्यमी आर्थिक नुकसान होने से बहुत परेशान है. वहीं, इन इकाइयों में मजदूरी कर अपना घर चलाने वाले श्रमिकों के समक्ष भी बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गयी.
ये भी पढ़ें...बेतिया का हाल तो देखिए, मानसून की पहली बारिश में ही जलजमाव से शहर में बाढ़ जैसे हालात
जल जमाव से मुक्ति दिलाने की गुहार
बेला इंडस्ट्रियल इलाके की नारकीय हालत और परिसर में जमा बारिश के पानी से इकाइयों में अभी दो से तीन फीट तक पानी जमा है. जल जमाव से सबसे अधिक परेशानी बेला फेज वन से तीन तक दिख रही है. जहां जलजमाव की वजह से आधी से अधिक इकाइयां प्रभावित हुई हैं. वहीं, फेज 2 से 3 तक करीब 15 फीसदी से अधिक इकाइयों में फिलहाल उत्पादन ठप है. वहीं, जलजमाव की वजह से अपने कारोबार में नुकसान उठा रहे उद्यमियों ने सरकार से जल जमाव से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-Nawada Flood : DM ने जलाशयों और संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण