मुजफ्फरपुर:मुरौल प्रखंड के तितरा विशनपुर में बाढ़ पीड़ित परिवार नल जल योजना के तहत बने जल मीनार पर अपना आशियाना बनाये हुए हैं. बाढ़ का कहर पूरी तरह मचाये हुए है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों तटबंध के टूटने के बाद अब जिले में बाढ़ से प्रभवित मुरौल क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बाढ़ की वजह से सैकड़ों की संख्या में लोगों के घरों में पानी लग गया है. ऐसे में अब मुरौल के तितरा, विशनपुर और श्रीराम गांव के लोग जल मीनार पर शरण ले रहे हैं.
मुजफ्फरपुर : बाढ़ पीड़ितों का रैन बसेरा बना जल मीनार, त्रासदी में कई लोग हुए है बेघर - तितरा विशनपुर
मुजफ्फरपुर में तटबंध के टूटने के बाद बाढ़ से हुए प्रभवित मुरौल क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से लोग नल-जल योजना से बने जल मीनार पर शरण ले रहे हैं.
मीनार पर बनाया ठिकाना
बता दें कि नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल पहुंचाने की योजना पूर्ण रूप में जमीन पर नहीं उतर पायी है. वहीं, अब यह जल मीनार भी बाढ़ प्रभावित ग्रामीण का आश्रय स्थल बनता जा रहा है. इस भीषण बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण पलायन करने को मजबूर हैं. यह अपने परिवार के साथ ऊंचे स्थान और रेलवे स्टेशन को आशियाना बना रहे हैं. वहीं, नाव न मिलने से बीच बाढ़ में फंसे हुए लोग अब गांव में बने हुए जल मीनार पर ही आश्रय बनाकर अपने जीवन को बचाये रखने की जद्दोजहद कर रहे हैं. कई लोग अपने परिवार के साथ इस संकट का सामना कर रहे हैं.
नेपाल के तराई में हुई बारिश से नदियां उफान पर
मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल के तराई में हुए भारी बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब है. वहीं, कई इलाके में तो चारों ओर पानी से घिरे रहने के कारण लोग निजी नाव से आवागमन कर रहे हैं. ओवरलोडिंग की वजह से हादसे के शिकार होते रहते हैं.