बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बागमती का कहर, कटौझा-भरतुआ का चचरी बांध टूटने से इलाकों में घुसा पानी - bagmati river

कटौझा भरतुआ का चचरी बांध बागमती नदी की तेज धार में बह गया है. इस अस्थायी बांध का निर्माण बेनिवाद कटरा को बचाने के लिए किया गया था. बाढ़ का पानी मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के अलग-अलग इलाकों में फैल रहा है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Jul 14, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 11:03 PM IST

मुजफ्फरपुरःनेपाल में लगातार हो रही भारी की वजह से उतर बिहार में बाढ़ के हालात बनते जा रहे हैं. गंडक और कोसी बराज से नदियों में छोड़े जा रहे पानी से भी राज्य की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं मुजफ्फरपुर में फिलहाल बागमती नदी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बागमती नदी के नेपाल में जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से जिले में भारी तबाही मचा रही है.

बागमती नदी जिले के औराई कटरा के साथ-साथ गायघाट में तबाही मचा रही है. नदी की तेज धार में बीती रात कटौझा में बेनिवाद और कटरा को बचाने के लिए बनाया गया चचरी बांध भी बह गया. बांध के टूटने से बेनिवाद और गायघाट में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. कई इलाके में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ने लगा है. इससे बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो गई है.

देखें रिपोर्ट

ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे लोग

बाढ़ प्रभावित इस इलाके के लोगों ने पलायान करना शुरू कर दिया है. लोग अपने-अपने घरों को छोड़ ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं. वहीं, कटौझा में अभी भी बागमती नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसकी वजह से बाढ़ का पानी लगातार तेजी से मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले के अलग-अलग इलाकों में फैल रहा है.

बांध टूटने के बाद फैला बाढ़ का पानी
Last Updated : Jul 15, 2020, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details