मुजफ्फरपुरःनेपाल में लगातार हो रही भारी की वजह से उतर बिहार में बाढ़ के हालात बनते जा रहे हैं. गंडक और कोसी बराज से नदियों में छोड़े जा रहे पानी से भी राज्य की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं मुजफ्फरपुर में फिलहाल बागमती नदी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बागमती नदी के नेपाल में जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से जिले में भारी तबाही मचा रही है.
बागमती नदी जिले के औराई कटरा के साथ-साथ गायघाट में तबाही मचा रही है. नदी की तेज धार में बीती रात कटौझा में बेनिवाद और कटरा को बचाने के लिए बनाया गया चचरी बांध भी बह गया. बांध के टूटने से बेनिवाद और गायघाट में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. कई इलाके में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ने लगा है. इससे बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो गई है.