बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः मंत्री ने कूड़ा डंपिंग प्वाइंट का सुलझाया विवाद, कहा- 3 दिनों में होगी शहर की सफाई - मंत्री सुरेश शर्मा

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि तीन दिनों के अंदर पूरे शहर की सफाई करा दी जाएगी. इसके लिए नगर निगम को 60 अतिरिक्त ट्रैक्टर और 3 कूड़ा उठाव बॉबकाट मशीन उपलब्ध कराई गई है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jul 4, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:12 PM IST

मुजफ्फरपुरःनगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर निगम के कचरा डंप करने की समस्या को सुलझाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि शहर में मौजूद कचरे के ढेर के तीन दिनों के अंदर विशेष सफाई अभियान चलाकर उठा लिया जाएगा.

मंत्री खुद करेंगे मॉनिटरिंग
सुरेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नगर निगम के रौतनिया डंपिंग प्वाइंट का विवाद सुलझा लिया गया है. इस अभियान की मॉनिटरिंग वे खुद करेंगे. सफाई के लिए नगर निगम को 60 अतिरिक्त ट्रैक्टर और 3 कूड़ा उठाव बॉबकाट मशीन उपलब्ध कराई गई है.

पेश है रिपोर्ट

स्थानीय लोग कर रहे थे विरोध
गौरतलब है कि रौतनिया में नगर निगम के कचरा डंपिंग प्वाइंट को लेकर स्थानीय लोगों लगातार विरोध कर रहे थे. जिससे शहर में कचड़ा के निष्पादन को लेकर काफी दिक्कत आ रही थी. नगर विकास मंत्री ने कहा कि रौतनिया में भी जैविक खाद बनाने के लिए पिट निर्माण शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे अपने कामकाज की रिपोर्ट कार्ड एक सप्ताह में मुरजफ्फरपुर की जनता के बीच जारी करेगे.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details