मुजफ्फरपुर: आंध्रप्रेदश, झारखंड और कई राज्यों में वांटेड हार्डकोर नक्सली विकास कुमार रजक को मुजफ्फरपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नक्सली की गिरफ्तारी एसएसबी की मदद से की है. जिसके बाद कई थानों की पुलिस ने राहत की सांस ली.
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली विकास कुमार रजक मोतीपुर थाना क्षेत्र अपने गांव रसुलागंज में रह रहा था. बताया जाता है कि वह यहां गोपनीय तरीके से रहकर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहा था.
मुजफ्फरपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट SSP ने दी जानकारी
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि विकास रजक को पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. उन्होंने कहा कि आंध्रप्रेदश पुलिस ने भी इसकी छापेमारी के लिए जुटी थी. एसएसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि वह अपने गांव रसुलागंज में रह रहा था. जिसके बाद एसएसबी की मदद से उसकी गिरफ्तारी की गई.
ये भी पढ़ें:-2020 का ज्योतिषीय गणना: प्राकृतिक आपदाओं के साथ बड़े राजनीतिक उलटफेर की संभावना
कई हथियार बरामद
एसएसपी जयंत कांत ने ये भी बताया कि विकास रजक के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, दो कारतूस, एक नक्सली पोस्टर और 11 नक्सली पर्चा बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि वह जोनल कमांडर रामप्रवेश बैठा उर्फ सतीश जी का साला है. रामप्रवेश के जेल जाने के बाद वह नक्सली गतिविधियों को संचालित करने में अहम भूमिका निभा रहा था.