मुजफ्फरपुर:जिले में तीसरे चरण में 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत मुजफ्फरपुर नगर, बोचहां, सकरा, गायघाट, कुढ़नी और औराई में मतदान की प्रक्रिया शुरू है.
मुजफ्फरपुर: 6 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - मुजफ्फरपुर में 7.25 प्रतिशत मतदान
मुजफ्फरपुर की 6 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी है. प्रशासन का दावा है कि इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग होगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गायघाट विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर पुरुष से बढ़-चढ़ कर महिलाएं लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले रहीं हैं. इस दौरान मतदाताओं में उत्साह खा जा रहा है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग तरीके से जागरुकता अभियान चलाया था. जिसका असर दिख रहा है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी बूथों पर अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है. सैनिक बल की देख-रेख में शांतिपूर्ण चुनाव हो रहे हैं.