मुजफ्फरपुर: सूबे के नीतीश कुमार अपनी सरकार को सुशासन और विकास की सरकार कहते हैं. बिहार में 17 सालों से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. इसके बावजूद कई इलाकों में सड़क और पुल नहीं है. जिससे लोगों को नदी पार कर नाव के सहारे आना-जाना पड़ता (People Cross River by Boat in Muzaffarpur) है. मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) के दौरान भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जो विकास के दावों को चिढ़ाती है. दरअसल बुधनगरा इलाके में मतदान केंद्र नदी के उस पार बनाया गया है. जिससे वोटरों को बूढ़ी गंडक नदी को नाव के सहारे पार कर बूथ पर जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- बोचहां विधानसभा उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें
किसी तरह जीवन काट रहे हैं लोग: स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार नदी के उस पार मतदान केंद्र बनाया गया है. स्थानीय लोगों की आवाज आज तक किसी ने नहीं सुनी चाहे वह किसी की सरकार रही हो. सभी लोग उसी हाल में जी रहे हैं. लोगों को उम्मीद है कि अगर कुछ सरकार चाहती है तो आने-जाने का साधन ठीक कर दे, लेकिन पता नहीं कब गरीबों की आवाज सरकार तक पहुंचेगी.