मुजफ्फरपुर:औराई प्रखंड में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. अंचलाधिकारी प्रखंड विकास अधिकारी विनोद प्रसाद, सीडीपीओ रेखा कुमारी, जाग्रिती कुमारी मनीष कुमार सब स्टाफ सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुईं. इस दौरान लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. इसके साथ ही मतदान के समय 2 गज की दूरी, मास्क जरूरी और आपका एक-एक वोट है कीमती के नारे लगाये गए.
मुजफ्फरपुर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, वोट करने की अपील - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वोट के लिए मतादाताओं को जागरुक करने को लेकर जगह-जगह मतदाता जागरुकता रैली निकाली जा रही है.
मतदाता जागरूकता रैली
औराई प्रखंड में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया. इसके साथ ही लोगों से मतदान करने के लिए अपील की गई. रेखा कुमारी सीडीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं गांव में घूम-घूमकर 'आधी आबादी' यानी महिलाओं को वोट गिराने के लिए न सिर्फ प्रेरित कर रही हैं, बल्कि उन्हें एक-एक मत का महत्व बता रही हैं. सेविकाएं महिलाओं को साफ शब्दों में कह रही हैं कि किसी के लोभ, प्रलोभन या लालच में नहीं आना है. आपका वोट आपका अधिकार है. आप जिसे चाहें मतदान कर सकते हैं. आप अपनी सोच के हिसाब से सरकार चुनने के लिए मतदान करें.
चुनाव की तैयारी हुई तेज
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.