मुजफ्फरपुर:बिहार में अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) हो रहे हैं. एक तरफ जहां प्रत्याशी अपनी जीत के लिए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपनी समस्याओं से नाराज मतदाता वोट बहिष्कार (Vote Boycott) का भी ऐलान कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के गायघाट प्रखंड (Gaighat Block) के दाहिला के ग्रामीणों ने भी वोट नहीं देने की चेतावनी देते हुए प्रदर्शन किया. वोट बहिष्कार को लेकर गांव के प्रवेश द्वार सहित कई जगहों पर ग्रामीणों ने बैनर भी लगाया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO : गया में वोट नहीं देने पर आगबबूला हुआ मुखिया प्रत्याशी, युवक को पीटा
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के दहिला पटशर्मा पंचायत के वार्ड नंबर सात के लोगों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि मतदान केंद्र को एक व्यक्ति विशेष के प्रभाव में आकर गांव से तीन किलोमीटर दूर बना दिया गया है. अब ऐसे में हम लोग पंचायत चुनाव के बहिष्कार की घोषणा करते हैं.