मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में डीजे की धुन में हथियार के साथ डिस्को करते कुछ युवकों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया( viral Video of youths dancing with weapons) पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मुजफ्फरपुर के तुर्की इलाके का बताया जा रहा है. इस वीडियो में युवक ग्रुप में डांस कर रहे हैं, इनमें कई लड़कों के हाथ में हथियार है. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: बिहार का दबंग तस्कर.. कहा- 'जिस जहरीली शराब से हुई थी मौतें, वहां मैंने की थी दारू की डिलिवरी'
डीजे की धुन पर डिस्कोः वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि दर्जनों की संख्या में युवक तेज आवाज में डीजे की धुन पर नाच रहे हैं. दो युवकों के हाथ में पिस्टल है, तो एक के हाथ में रायफल. तीनों इसे लहराते हुए डांस कर रहे हैं. आसपास के लोग भी डांस करने में मग्न हैं. इस बीच जमकर पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं, जिसकी आवाज भी वीडियो में सुनाई पड़ रही है.
यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO ने खोल दी पुलिस के सहयोग से चलने वाले तस्करी के सिंडिकेट की पोल, देखें वीडियो