मुजफ्फरपुर:सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के कारण बिहार पुलिस विभाग की एकबार फिर किरकिरी हुई है. वीडियो में दशहरे के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा में ड्यूटी पर तैनात दारोगा नशे में धुत होकर पिस्टल लहराता नजर आ रहा है.
'दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई'
वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर के जैतपुर ओपी इलाके का बताया जा रहा है. मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी मनोज कुमार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने सरैया एसडीपीओ से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट के लिए तलब किया है. साथ ही उन्होंने रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है.