मुजफ्फरपुर:गायघाट थाना इलाके में बहन की शादी में बार बालाओं के डांस पर फायरिंग कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें 30 नवम्बर को बहन की शादी में अमित ने हर्ष फायरिंग की थी. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुजफ्फरपुर में शादी में 'तमंचे पर डिस्को' करने वाला युवक गिरफ्तार - मुजफ्फरपुर हर्ष फायरिंग
बिहार के मुजफ्फरपुर में तमंचे पर डिस्को का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फायरिंग कर रहे आरोपी युवक अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बहन की शादी में फायरिंग
वीडियो में युवक खुलेआम स्टेज पर भोजपुरी गाने पर बार-बालाओं के साथ डांस कर रहा है और फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. अमित कुमार नाम का युवक अपनी बहन की शादी में हो रहे बार-बालाओं के डांस के दौरान स्टेज पर चढ़कर उनके साथ ना सिर्फ ठुमका लगाता नजर आया. बल्कि उसे हाथ में पिस्टल लेकर फायरिंग करते भी देखा गया.
आरोपी युवक गिरफ्तार
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें बिहार में शादी में फायरिंग करना शान की बात हो गई है. रोक के बाद भी इस तरह की घटनाएं रोज सामने आ रही है. इस दौरान गोली लगने से अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.