पटना: बिहार के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वीआईपी ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव के लिए लगातार रोड शो और जनसंपर्क कर रहे. इस क्रम में शनिवार को सहनी ने कुढ़नी केतुर्की, मोहनपुर चौक, निषाद टोला, मधुवन चौक सहित कई क्षेत्रों में रोड शो किया और जनसंपर्क किया. रोड शो प्रारंभ करने के पूर्व उन्होंने तुर्की में संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि (Sahni Tribute to Babasaheb On Constitution Day) दी. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोगों के कारण बाबा साहेब के संविधान खतरे में है.आज संविधान के विपरीत काम किया जा रहा है.उन्होंने हालांकि यह चेतावनी भी दी जो ऐसा कर रहे हैं उन्हें राजनीतिक तौर पर समाप्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : 'बिहार के हर मल्लाह, सन ऑफ मल्लाह हैं, BJP को वोट करता है कुढ़नी'
अपने हक और अधिकार के लिए वीआईपी कर रही संघर्ष:उन्होंने कहा कि वीआईपी बाबा साहेब के बताए रास्ते पर आगे बढ रही है. बाबा साहेब ने हक और अधिकार के लिए लोगों से संघर्ष करने का आह्वान किया था, आज वीआईपी भी अपने सर्व समाज के हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है. देश में ऐसी ताकते हावी हो गई है जिससे संविधान खतरे में है. हमलोग जब तक जीवित हैं तब तक ऐसा नहीं होने देंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी करेंगे.