मुजफ्फरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बारमतपुर क्षेत्र में दो गुटों मे देर रात हिंसक झड़प हुई. दोनों गुटों में धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया की दोनों खेमों से जमकर पत्थरबाजी हुई. इसके बाद कई घरों में आगजनी भी की गई. हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी, एसपी और कई थानों की पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची.
मुजफ्फरपुर: दो गुटों में हिंसक झड़प, SSP और एसपी गांव में कर रहे कैंप - पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची
सदर थाना क्षेत्र में देर रात दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है मामला
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के कारण यह हिंसक झड़प हुई है. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत संवाददाता को बताया कि पिछले साल गांव के एक दबंग परिवार की लड़की एक मामूली लड़के के साथ भाग गई. इसको लेकर एक साल से दोनों गुटों में तनाव था. देर रात इसी विवाद को लेकर लड़की के परिजनों ने सैकड़ो बदमाशों के साथ लड़के वाले के परिजनों के घर पर धावा बोल दिया और मारपीट करते हुए कई घरों में आगजनी कर दिया.
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एसएसपी, एसपी और कई थानों की पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची. हालांकि इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.