बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: दो गुटों में हिंसक झड़प, लाठी-तलवार के साथ हुई कई राउंड फायरिंग

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कार्तिक पूर्णिमा को दोनों मुहल्ले के किशोरों में विवाद हुआ. उस समय बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया गया था. लेकिन, उस समय दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने की बात कही थी.

दो गुटों में हिंसक झड़प

By

Published : Nov 17, 2019, 8:30 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में शनिवार को दो गुटों के बीच भयानक हिंसक झड़प हुई. मामला सिकंदरपुर ओपी के पास का है. झड़प के पीछे किशोरों का विवाद बताया जा रहा है. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई. मामला इतना बढ़ गया कि काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची और लाठीचार्ज किया.

जानकारी के मुताबिक तकरीबन 1 घंटे तक झड़प हुई और इलाका रण क्षेत्र बना रहा. दरअसल, किशोरों के बीच हुए पुराने विवाद में शनिवार को हिंसा हुई. दोनों ओर से लाठी-डंडे और तलवार से वार किया गया. घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए.

रण क्षेत्र बना मुजफ्फरपुर

कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था विवाद
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कार्तिक पूर्णिमा को दोनों मुहल्ले के किशोरों में विवाद हुआ. उस समय बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया गया था. लेकिन, उस समय दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने की बात कही थी. इस विवाद में आज हिंसा हुई. एक गुट ने हाथियारों से लैस होकर दूसरे पर हमला कर दिया. कई राउंड हवाई फायरिंग भी की.

स्थानीय और पुलिस का बयान

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम
घटनाक्रम की सूचना मिलते ही सिटी एसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस टीम ने भीड़ पर काबू पाया. सिटी एसपी ने बताया कि मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया है उनपर कार्रवाई जरूर की जाएगी. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details