बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में मौत के बाद भड़के ग्रामीण, मुआवजे की मांग को लेकर किया फोर लेन जाम - Uproar over compensation demand

मुजफ्फरपुर के बोचहां में एक व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीणों ने घंटों बवाल काटा. उन्होंने शव को एनएच पर रखकर मुआवजे की मांग की. इस दौरान यातायात पूरी तरह से बाधित रहा.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Sep 27, 2020, 6:23 PM IST

मुजफ्फरपुर (बोचहां):जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के एनएच 57 मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन पर भोला चौक के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया. जहां मृतक के परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. उन्होंने फोर लेन सड़क पर शव को रखकर करीब एक घंटे तक जाम कर दिया.

सड़क जाम की सूचना मिलते ही बोचहां थाना अध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने इसकी सूचना बीडीओ और सीओ को दी. जहां सीओ ने तत्काल आपदा प्रबंधन की ओर से चार लाख का चेक दिए जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.

अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत
मृतक की पहचान मझौली पंचायत के राघों मझौली गांव निवासी विजयी मांझी के 17 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार मांझी के रूप में हुई है. घटना के बारे में स्थानीय लोगों और मुखिया पति राम आगर राय ने बताया कि घटना शुक्रवार के देर शाम की है. युवक बाजार से कुछ सामान लेकर घर लौट रहा था. इसी बीच रात के करीब 8 बजे एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसी मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति जख्मी है. जिसका इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details