मुजफ्फरपुर:जिले के गन्निपुर बेझा पंचायत के जन वितरण विक्रेता राधेश्याम के खिलाफ बुधवार को उपभोक्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं का आरोप था कि जन वितरण विक्रेता के दुकानदार द्वारा समय पर राशन का वितरण नहीं किया जाता है. उपभोक्ताओं ने कहा कि जन वितरण विक्रेता के द्वारा प्रत्येक यूनिट 5 रुपए अधिक लिया जाता है.
डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं
दुकानदार की शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से किए जाने के बावजूद भी डीलर पर कार्रवाई नहीं होती है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि जन वितरण विक्रेता के खिलाफ जब भी आवाज उठाई जाती है तो उनके द्वारा ये कहा जाता है कि नीचे से लेकर ऊपर तक पैसा दिया जाता है. इसलिए डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.