बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: ग्रामीणों ने किया राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन - Protest against ration dealer

मुजफ्फरपुर में अनाज नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जन वितरण विक्रेता के द्वारा प्रत्येक यूनिट 5 रुपए अधिक लेने का आरोप लगाया.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jan 20, 2021, 8:53 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के गन्निपुर बेझा पंचायत के जन वितरण विक्रेता राधेश्याम के खिलाफ बुधवार को उपभोक्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं का आरोप था कि जन वितरण विक्रेता के दुकानदार द्वारा समय पर राशन का वितरण नहीं किया जाता है. उपभोक्ताओं ने कहा कि जन वितरण विक्रेता के द्वारा प्रत्येक यूनिट 5 रुपए अधिक लिया जाता है.

लोगों का डीलर के खिलाफ प्रदर्शन

डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं
दुकानदार की शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से किए जाने के बावजूद भी डीलर पर कार्रवाई नहीं होती है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि जन वितरण विक्रेता के खिलाफ जब भी आवाज उठाई जाती है तो उनके द्वारा ये कहा जाता है कि नीचे से लेकर ऊपर तक पैसा दिया जाता है. इसलिए डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्‍यक्ष के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर कई संगठनों ने निकाला आक्रोश मार्च

राशन मुहैया नहीं करा रहा डीलर
जन वितरण विक्रेता ने दिसंबर माह में ही दो बार लोगों से निशान ले लिया है. बावजूद इसके अब तक राशन मुहैया नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि जनवरी का राशन तमाम दुकानदारों के द्वारा दिया गया है. जन वितरण के दुकानदार राधेश्याम का कहना है कि दिसंबर माह का राशन वितरण कर दिया गया है. जनवरी माह का राशन अब तक नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details