बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पीडीएस डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, 3 महीने से नहीं मिला राशन - PDS dealer in muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में सकरा प्रखंड के डिहुली पंचायत में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि तीन महीने से राशन नहीं मिल रहा है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से की.

protest in muzaffarpur
protest in muzaffarpur

By

Published : Jan 29, 2021, 5:24 PM IST

मुजफ्फरपुर: सकरा प्रखंड अंतर्गत डिहुली इश्हाक पंचायत के जन वितरण विक्रेता अरुण शर्मा के खिलाफ ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को दुकान पर प्रदर्शन किया. इन लोगों ने तीन महीने से राशन नहीं देने का आरोप लगाया है.

3 महीने से राशन नहीं मिला
ग्रामीणों ने अनियमितता की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से की. पदाधिकारी ने कहा है कि नवंबर माह में फ्री का राशन उपलब्ध कराया गया लेकिन जन वितरण विक्रेता के द्वारा राशन उपलब्ध नहीं कराई गई है. दिसंबर और जनवरी महीने का उठाव प्रखंड से हो चुका है लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

पीडीएस में अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- अन्नदाताओं के लिए नहीं फंडदाताओं के लिए काम कर रही केंद्र सरकार: तेजस्वी

'जन वितरण विक्रेता के द्वारा नवंबर से राशन नहीं दिया गया. प्रत्येक माह में टोकन के लिए निशान ले लिया जाता है, लेकिन राशन नहीं दिया जाता है. इसकी शिकायत करने पर वह तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर टालमटोल करता रहता है.'-ग्रामीण

ग्रामीणों में नाराजगी
पंचायत की मुखिया सोना देवी व पूर्व प्रमुख अनिल राम ने कहा कि जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को सूचना दी गई थी. जिसमें जांच भी हुई लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि पंचायत के विक्रेता की स्थिति बद से बदतर है. जिस कारण आम लोगों को राशन किरासन से महरूम होना पड़ रहा है. शिकायत मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details