बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: हाईटेंशन तार से 3 बच्चों के झुलसने से दहशत में ग्रामीण, NTPC ने साधी चुप्पी - villagers in panic

मुजफ्फरपुर जिले के कांटी कोठिया में हाईटेंशन तार से तीन बच्चों के झुलसने की घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में है. पूरे मामले पर एनटीपीसी ने चुप्पी साध रखी है. वहीं, एनटीपीसी के उदासीन और अमानवीय रुख से ग्रामीण बहुत ही आक्रोशित हैं.

मुजफ्फरपुर:
मुजफ्फरपुर:

By

Published : Jun 6, 2021, 10:06 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के कांटी कोठिया गांव में मौजूद डैम परिसर में बेहद नीचे लटके हाईटेंशन ओवरहेड तार की चपेट में आने से तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. जिनमें दो बच्चों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. एक बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. करंंटसे बुरी तरह झुलसे बच्चों में 15 वर्षीय राहुल कुमार, 10 वर्षीय विशाल और 12 वर्षीय चंदन कुमार शामिल है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

एनटीपीसी की लापरवाही
इस हादसे के बाद ईटीवी भारत की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. जहां पर इस पूरे प्रकरण में एनटीपीसी की लापरवाही साफ नजर आई. इस डैम के पास से गुजर रही हाईटेंशन ओवरहेड तार बिल्कुल नीचे लटके हुए हैं.

हाईटेंशन तार से 3 बच्चे झुलसे

करंट से झुलसे तीन बच्चे
यही वजह है कि डैम के पास तीन बच्चे बगैर तार से सटे ही इसकी चपेट में आ गए. जिसमें दो बच्चों को किसी तरह ग्रामीणों ने बांस और रस्सी के सहारे बचा लिया, जबकि एक बच्चा करंट की चपेट में आधे घंटे तक फंसा रहा. जो वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें-बेगूसरायः घर पर सो रहे एक शख्स की करंट लगने से मौत

एनटीपीसी के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा
वहीं, इस मामले में एनटीपीसी के उदासीन और अमानवीय रुख से ग्रामीण बहुत ही आक्रोशित हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में ग्रामीणों ने कहा कि एनटीपीसी का प्लांट उनके लिए बर्बादी का सबब बन गया गया है, जहां पहले उनसे उनकी जमीन ले ली गई और अब जान भी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details