मुजफ्फरपुर:जिले के कांटी कोठिया गांव में मौजूद डैम परिसर में बेहद नीचे लटके हाईटेंशन ओवरहेड तार की चपेट में आने से तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. जिनमें दो बच्चों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. एक बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. करंंटसे बुरी तरह झुलसे बच्चों में 15 वर्षीय राहुल कुमार, 10 वर्षीय विशाल और 12 वर्षीय चंदन कुमार शामिल है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
एनटीपीसी की लापरवाही
इस हादसे के बाद ईटीवी भारत की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. जहां पर इस पूरे प्रकरण में एनटीपीसी की लापरवाही साफ नजर आई. इस डैम के पास से गुजर रही हाईटेंशन ओवरहेड तार बिल्कुल नीचे लटके हुए हैं.