मुजफ्फरपुर:जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा स्थित बिंदेश्वरी कंपाउंड का है. जहां एक चोर बाइक चोरी कर फरार हो रहा था. इसी दौरान भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों की ओर से उक्त चोर की जमकर पिटाई की गई.
मुजफ्फरपुर: बाइक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटा, सिर के बाल भी मुड़वाये - नगर थाना क्षेत्र
मुजफ्फरपुर में बाइक चोरी कर रहे एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर सिर के बाल मुड़वा दिये गए.
बाइक चोर की पिटाई
बताया जा रहा है कि चोर कंपाउंड से एक बाइक के लॉक को तोड़कर उसे चुराकर भागने का प्रयास कर रहा था. तभी स्थानीय लोगों की युवक पर नजर पड़ गई. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने घेरकर चोर को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर सिर का बाल भी मुंडवा दिया. वहीं, इस घटना के बाद कुछ लोगों ने चोर के पकड़े जाने और उसकी पिटाई की सूचना थाने को दी.
पुलिस ने भीड़ से बचाया
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चोर को भीड़ के चंगुल से निकालकार उसे लेकर थाने लेकर आई. पुलिस के मुताबिक दो चोर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें देख लिया. उसमें से एक चोर को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दूसरा चोर मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.