बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बाढ़ विस्थापितों ने पुलिस टीम पर किया हमला, 4 कर्मी घायल

बघनगरी गांव में नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Aug 6, 2020, 6:56 PM IST

मुजफ्फरपुर:सकरा प्रखंड के विष्णुपुर बघनगरी गांव के बाढ़ विस्थापितों ने सड़क जाम हटाने गई स्थानीय पुलिस पर हमला कर दिया. आक्रोशितों की भीड़ ने तोड़फोड़ करते हुए न सिर्फ दो पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया, बल्कि उनके हमले में थानाध्यक्ष, एक सैप जवान और दो होमगार्ड के जवान भी घायल हो गए.

क्या है मामला
इस बारे में पंचायत की मुखिया के पति जीतू मिश्रा ने बताया कि विष्णुपुर बघनगरी गांव के करीब 100 महादलित बाढ़ विस्थापित एनएच पर शरण लिये हैं. भोजन नहीं मिलने से वे आक्रोशित थे. सबने सड़क जाम कर दिया. तब सूखा भोजन वितरण शुरू किया गया. फिर लोग हंगामा करने लगे. एनएच जाम की सूचना पर सकरा पुलिस पहुंची. लेकिन पुलिस के पहुंचते ही भीड़ और उग्र हो गई. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच पुलिस और विस्थापितो में झड़प हो गई.

पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

सभी को कराया गया अस्पताल में भर्ती
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस गाड़ी छोड़कर पीछे हट गई. वहीं, इस हमले में सिर फटने से घायल थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद समेत सैप जवान रामजी सिंह, और दो होमगार्ड जवान को सकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. तीन जवानों में से एक का हाथ और दो के पैर टूटने की बात बताई जा रही है.

क्या कहते हैं ग्रामीण
वहीं, बाढ़ विस्थापितों ने बताया कि भोजन नहीं मिलने पर सड़क जाम किया गया था. अचानक सकरा पुलिस पहुंची और बाढ़ पीड़ितों पर लाठीचार्ज कर दी. बीच बचाव में पुलिस और बाढ़ प्रभावित घायल हुए हैं . घटना की सूचना दारोगा रामउदय शर्मा ने एसएसपी और एएसपी पूर्वी को तत्काल दी गई. उसके बाद पहुंची अतिरिक्त पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details