बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में घूसखोर बिजली कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी ने छह हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा - ईटीवी भारत न्यूज

मुजफ्फरपुर में घूस लेते बिजली कर्मचारी गिरफ्तार (Electric Worker Arrested In Muzaffarpur) हुआ है. निगरानी विभाग की टीम ने कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

घूस लेते बिजली कर्मचारी गिरफ्तार
घूस लेते बिजली कर्मचारी गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2022, 1:42 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर मे निगरानी विभाग की टीम ने बिजली कनेक्शन के नाम पर 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए बिजली कर्मचारी को गिरफ्तार किया (Vigilance Arrested Electricity Worker Taking Bribe) है. फिलहाल गिरफ्तार कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है. मनियारी थाना क्षेत्र के हरिशंकर मनियारी इलाके के वेल्डिंग मिस्त्री मो रियाजउद्दीन से बिजली का कनेक्शन देने के नाम पर 6000 रुपए की मांग की जा रही थी.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर के घूसखोर दारोगा से वैशाली में पूछताछ, केस डायरी के बदले की थी 10 हजार रुपये की मांग

घूस लेते बिजली कर्मचारी गिरफ्तार: निगरानी डीएसपी शिव कुमार साह की टीम ने रामदयालु नगर से उक्त कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिजली विभाग के मारकन अंचल का डाटा एंट्री ऑपरेटर अजीत कुमार है. वह मूल रूप से वैशाली जिले के राजापाकड़ गांव का रहने वाला है. फिलहाल निगरानी विभाग की टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बिजाली कनेक्शन के नाम पर घूस की मांग: निगरानी डीएसपी ने बताया कि 'रियाजुद्दीन को वेल्डिंग मशीन चलाने के लिए व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन लेना था. इसके लिए उसे बिजली विभाग के मारकर अंचल कार्यालय में दौड़ाया जा रहा था. अजीत कुमार ने उसे 6 हजार रुपये घूस की मांग करते हुए कहा था, राशि मिलने के बाद उसे बिजली का कनेक्शन दे दिया जाएगा.'

"रियाजुद्दीन ने इसकी शिकायत 22 दिसंबर 2022 को निगरानी विभाग में की थी. उसने कहा था कि वह घूस देना नहीं चाहता है. उसकी शिकायत के आधार पर निगरानी कांस्टेबल कृष्ण मुरारी कश्यप सत्यापन के लिए 23 दिसंबर को मारकन विद्युत अंचल कार्यालय पहुंचे. सत्यापन के बाद अजीत कुमार के खिलाफ पटना निगरानी थाना में एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद उसे घूस लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप करने के लिए निगरानी डीएसपी शिव कुमार साह के नेतृत्व में टीम बनाई गई. जिसमें डीएसपी बिमलेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार जयसवाल, इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद, एसआई देवीलाल श्रीवास्तव, गणेश कुमार, एएसआई कौशल किशोर, ऋषिकेश कुमार सिंह और सिपाही शशिकांत मुजफ्फरपुर पहुंचे और कर्मी को गिरफ्तार कर लिया."-शिव कुमार साह, निगरानी डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details