बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: अरे बाप रे बाप... मर जाएंगे भइया मत मारो, फिर भी बरसती रही लाठी - मुजफ्फरपुर में चोर की पिटाई

मुजफ्फरपुर में लोगों का क्रूर चेहरा सामने आया है. चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Aug 23, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 10:06 PM IST

मुजफ्फरपुरः इन दिनों भीड़ तंत्र की पिटाई का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. अलग-अलग जिलों में यह घटनाएं सामने आ रही हैं. भीड़ ही फैसला ऑन स्पॉट कर देती है. नया मामला मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) का है. मुजफ्फरपुर का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स एक युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह लगातार पीटता जा रहा है. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ भी उस पर तरस नहीं खा रही है. लोगों का आरोप था कि वह चोर है. रंगे हाथ धरा गया था.

यह भी पढ़ें-LIVE VIDEO: चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, गमछे से बांधकर सड़क पर घसीटा

पूरा मामला मुजफ्फरपुर के अतिव्यस्त इलाका जुरन छपरा चौक का है, जो मेडिकल हब के लिए प्रसिद्ध है. यहां शनिवार की देर शाम एक युवक को चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने पकड़ लिया था. जिसके बाद लोगों ने फैसला ऑन स्पॉट किया. पकड़े गए चोर पर लाठी-डंडों, थप्परों और घूसों की बरसात कर दी.

देखें वीडियो

पिटाई कर रहे शख्स को कोई भी रोकता, फिर भी वे रुकने का नाम नहीं ले रहा थे. हैरानी की बात तो यह थी कि हर कोई पिटाई करने के लिए उसकी हौसलाअफजाई कर रहे थे. व्यस्त जगह होने के बाद भी करीब घंटे भर ये हंगामा चलता रहा. उसके बाद उस चोर को छोड़ दिया गया. पूरे मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई.

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि आखिर ऐसी पिटाई क्यों की जा रही है. बता दें कि इस इलाके में चोरी की घटनाओं से सारे दुकान के लोग परेशान हैं. कभी भी कोई भी चीज चोरी हो जाती थी. रात में भी चोरी की घटना को कई बार अंजाम दिया गया था. इन्हीं घटनाओं से रोक आक्रोशित थे.

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें-Live Video: मोबाइल चोर की फिल्मी स्टाइल में जमकर धुनाई, हीरो का 'एक्शन' भी पड़ जाए फीका

Last Updated : Aug 23, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details