मुजफ्फरपुरः जिले में पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस कर्मी की खुलेआम उपद्रवी पिटाई करते नजर आ रहे हैं. जहां आखिर में उग्र भीड़ से अपनी जान बचाने के लिए पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए कई राउंड फायरिंग करते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : खाना बनाने के दौरान लगी आग से जले चार घर, पीड़ितों में मची चीख-पुकार
मंगलवार को बताया जा रहा वीडियो
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो मुजफ्फरपुर के तुर्की ओपी के तारसन गांवका बताया जा रहा है. जिसमें हिंसक झड़प और पुलिस पर हमला मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बेकाबू भीड़ पुलिस को हथियार से लैस होकर खदेड़ रही है और पुलिस जान बचाने के लिए भाग रही है. सुरक्षा के लिए पुलिस वाले हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. वीडियो में देख सकते है पुलिस वाले कितनी बेबस है, जबकि भीड़ में शामिल लोग पुलिस वाले को गालियां देते हुए खदेड़ रहे हैं. भीड़ में शामिल एक युवक के हाथ में फरसा भी है. हमले का यह पूरा वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर पुलिस ने पंजाब से शराब तस्कर केसर सिंह को किया गिरफ्तार
मामूली विवाद में हुई झड़प
गौरतलब है कि मंगलवार को बच्चों के मामूली विवाद में तारसंन गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे उसके बाद हिंसक रूप ले लिया था. झड़प में शामिल करीब एक दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया थाै. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वायरल वीडियो पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.