मुजफ्फरपुर:रात का समय था, एक मरीज के परिजन ड्यूटी पर तैनात लेडी डॉक्टर के पास पहुंचे. वह लेडी डॉक्टर आराम से मच्छरदानी के अंदर सो रहीं थी. जब मरीज के परिजनों ने शोर मचाकर डॉक्टर को उठाया तो वह बिफर गयी और इलाज करने से मना कर दिया. जब परिजनों ने दोबारा कहा तो वह गुस्से मे बोलीं कि किस भाषा में आपको समझाएं. इसके बाद वह वापस मच्छरदानी के अंदर सो जाती हैं. यह हाल उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच अस्पताल का है. इस घटना का एक वीडियोसोशल मीडिया(Viral Video Of SKMCH Lady Doctor) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:शराबबंदी का मजाक! सीतामढ़ी में थाने के पास शराब पी रहा था युवक, VIDEO वायरल
नींद से जगाने पर गुस्सा गयी महिला डॉक्टर:वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला डॉक्टर मच्छरदानी में सो रही है. इसी बीच एक मरीज के परिजन महिला डॉक्टरों की नींद से जगाकर इलाज करने के लिए कहते हैं. मरीज का सिर फट गया है और उसे तत्काल इलाज की जरूरत है. लेकिन महिला डॉक्टर उन्हे चार बजे आने के लिए कहती हैं. जब मरीज के परिजन दोबारा महिला डॉक्टर से गुहार लगाते हैं. जिस पर महिला डॉक्टर कहती है कि "किस भाषा में समझ आता है? पुलिस हमसे पूछेगी कि क्या हुआ, क्या नहीं, पंचायती करने आ जाते हो". कई बार गुहार लगाने के बाद भी महिला डॉक्टर मच्छरदानी से बाहर नहीं निकलती.
अस्पताल अधीक्षक ने कहा-"होगी मामले की जांच":वीडियो के वायरल होने के बाद श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) के अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने कहा कि मामले की सत्यता की जांच की जाएगी. दोषी साबित होने पर उक्त डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इस बीच यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. जांच के बाद ही पूरे मामले से खुलासा हो पाएगा.