मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के चिमरी क्वारंटाइन सेंटर से एक प्रवासी श्रमिक के रात के अंधेरे में फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. क्वारंटाइन सेंटर से श्रमिक के भागने के घटनाक्रम का वीडियो भी देर रात से जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जांच में जुटी जिला प्रशासन
इस वीडियो में भाग रहे श्रमिक का कुछ स्थानीय लोग विरोध करते भी दिख रहे है. वहीं, मामला संज्ञान में आते ही मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के एसडीओ ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है. जिसकी जांच कराई जा रही है.