बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो : देखिए किस प्रकार से क्वारंटीन सेंटर से फरार हो रहे लोग

मामला संज्ञान में आते ही मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के एसडीओ ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है. जिसकी जांच कराई जा रही है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : May 11, 2020, 11:25 AM IST

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के चिमरी क्वारंटाइन सेंटर से एक प्रवासी श्रमिक के रात के अंधेरे में फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. क्वारंटाइन सेंटर से श्रमिक के भागने के घटनाक्रम का वीडियो भी देर रात से जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जांच में जुटी जिला प्रशासन
इस वीडियो में भाग रहे श्रमिक का कुछ स्थानीय लोग विरोध करते भी दिख रहे है. वहीं, मामला संज्ञान में आते ही मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के एसडीओ ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है. जिसकी जांच कराई जा रही है.

वायरल वीडियो.

श्रमिकों को रखना गंभीर चुनौती
प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के बीच एक तरफ जहां मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगा है. वहीं, जिले के सभी प्रखंडों में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में क्वारन्टीन किये गए श्रमिकों को रखना गंभीर चुनौती बनाता जा रहा है. जहां रखे गए श्रमिक सुरक्षा की खामियों का फायदा उठाते हुए फरार भी होने लगे हैं.

सूचना : इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details