मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक कोचिंग संचालक का अश्लील वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. जिसके बाद लोग उक्त कोचिंग संचालक को सोशल मीडिया के जरिये जमकर लताड़ लगा रहे हैं. वहीं, कोचिंग संचालक की अश्लील हरकत से नाराज जाप (JAP) कार्यकर्ताओं ने कोचिंग पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया गया.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: SKMCH में एक बच्चे में AES की पुष्टि, आंकड़ा बढ़कर हुआ 30
24 घंटे के भीतर गिरफ्तार हो कोचिंग संचालक
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कोचिंग का बैनर पोस्टर फाड़ दिया. निजी शिक्षक के चित्र पर कीचड़ लेप कर विरोध जताया गया. मामले पर जाप के विश्विद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर आरोपी पर पुलिस कड़ी करवाई नहीं करती है. तो जाप कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे.
2 दिनों से वायरल हो रहा है वीडियो
बता दें कि कोचिंग संचालक का अश्लील वीडियो पिछले 2 दिनों से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कार के भीतर तेज आवाज में गाना बज रहा है. जिसमें युवक पीला कपड़ा पहने है. जो युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहा है. वहीं, कार में ही मौजूद कोई तीसरा शख्स वीडियो बना रहा है.