मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियांउड़ाई जा रही है. मामला मीनापुर थाना क्षेत्र के टेंगरारी का है. जहा लॉकडाउन को दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो तमाम दावों की पोल खोल रही है. इस वीडियो में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के बीच भी एक पूर्व ब्लॉक उपप्रमुख के आवास पर लोग खुलेआम बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के कारण बेहाल हुए दिहाड़ी मजदूर, काम के बदले मिलता है पुलिस का डंडा
नेताजी ने बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके
वायरल वीडियो 5 मई का बताया जा रहा है, जहां मीनापुर थाना क्षेत्र के टेंगराहां गांव में एक तिलक समारोह के दौरान लोगों ने करोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई. यह भी दावा किया जा रहा है कि इस दौरान तिरहुत स्नातक क्षेत्र से एमएलसी उम्मीदवार रहे मनीष मोहन भी मौजूद थे.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
अब सवाल उठता है कि जब जिम्मेवार लोग ही इस तरीके से नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे तो आम जनता का क्या होगा. वहीं प्रशासन की भी कार्यशैली पर बड़ा सवाल है कि क्या इस आयोजन की भनक स्थानीय थाना मीनापुर को नहीं थी या फिर यूं कहें कि रसूखदार लोगों के यहां पुलिस जाती ही नहीं है.