मुजफ्फरपुर:जिले मेंचर्चित सौरभ राज हत्याकांड (Saurabh Raj Murder Case) के दौरान विधि व्यवस्था को बिगाड़ने में शामिल एक अभियुक्त का पिस्टल के साथ डांस करने का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि लाल कुर्ते में एक शख्स खुलेआम पिस्टल के साथ ठुमके लगा रहा है. इस दौरान उसके साथ कुछ और भी लोग हैं.
यह भी पढ़ें -सौरभ राज हत्याकांड: घटनास्थल पर पहुंची FSL की टीम, पीड़ित परिवार ने यहीं जलाया था बेटे का शव
बताया जा रहा है कि वीडियो में पिस्टल के साथ दिख रहे शख्स ने सौरभ राज हत्याकांड के दौरान विधि व्यवस्था बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, इस आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने भी तमंचे पर डिस्को करने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों की पुलिस जांच कर रही है.
वहीं, एएसपी ने स्वीकार किया है कि शव के पोस्टमार्टम से ले जाने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जान बूझकर इलाके का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी. पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है. तमंचे पर डिस्को कर रहे शख्स की भी इस प्रकरण में भूमिका संदिग्ध रही है.