बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब तस्करी में जब्त गाड़ियों की हो रही नीलामी, सस्ते दामों में मिल रही हैं महंगी गाड़ियां

मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी के दौरान बरामद की गई गाड़ियों की नीलामी शुरू कर दी गई है. जिला परिषद मार्केट स्थित सभागार में खरीददार पहुंच भी रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

शराब तस्करी की गाड़ियों की नीलामी
शराब तस्करी की गाड़ियों की नीलामी

By

Published : Oct 30, 2021, 8:06 PM IST

मुजफ्फरपुर: अगर आप महंगी गाड़ियों को सस्ती कीमत में खरीदने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जाइये. बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के उत्पाद विभाग ने खास तैयारी की है. बिहार उत्पाद अधिनियम मद्य निषेध के तहत जब्त गाड़ियों की नीलामी (Auction Of Liquor Smuggling Vehicles) की जा रही है. करीब 143 वाहनों की निलामी की जा रही है. जिससे विभाग को एक करोड़ का राजस्व मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : बड़ी लापरवाही: मड़वन PHC के ऑपरेशन थियेटर में दिखा कुत्ता, शिशुओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

बीते दो दिनों से मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग में शराब मामले में जब्त गाड़ियों का नीलामी हो रही है. इसमें करीब 143 गाड़ियों की सूची है. जिसमें 99 गाड़ियों की नीलामी हो रही है. कई गाड़ियों पर केवल एक ही आवेदक है. जिस कारण उन गाड़ियों की नीलामी पर रोक लगा दी गई है. नीलामी जिला परिषद मार्केट स्थित सभागार में चल रही है. जिसमें भारी संख्या में आवेदकों की भीड़ देखी जा रही है. लोग नीलामी को लेकर काफी उत्सुक हैं. मौके पर पुलिसकर्मी की भी ड्यूटी लगाई गई है. किसी भी असामाजिक या उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.

देखें वीडियो

दरअसल, बिहार में शराबबंदी है. इस दौरान शराब अधिनियम के तहत वैसी गाड़ियों को जब्त किया गया है जिनसे शराब की तस्करी हो रही थी. अब विभाग ने इनकी नीलामी की योजना बनायी है. उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि जब्त वाहनों की नीलामी अपर जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में की जा रही है. जिसमे करीब 143 वाहनों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है. इसमें 99 वाहनों पर आवेदन प्राप्त हुआ है. इससे करीब 1 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर के कोकिल बारा गांव में लगी भीषण आग.. मवेशी समेत हजारों की संपत्ति खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details