मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में धुंध का कहर शुरू हो गया है. जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के ममरखा चौक के पास कोहरे के कारण एक बाद एक आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस दौरान कई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्तिथि बन गई.
100 मीटर के अंदर हुआ हादसा:मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब सौ मीटर के अंदर यह घटना हो गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी बोचहा थाना की पुलिस को दी. वहीं, लोगो की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गई. इस हादसे में बस और एक ट्रक चालक केबिन में फंस गए. इसके बाद दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को गाड़ी का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया.
गाड़ी घुमाने के दौरान हुआ हादसा: इधर, सूचना मिलने पर बोचहां थानेदार अनिल राम थाने के सभी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने गाड़ियों को साइड करवाकर घायलों को अस्पताल भेजा. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक एस्बेस्टस लदा ट्रक चालक ममरखा चौक पर गाड़ी घुमा रहा था. तभी दरभंगा से मुजफ्फरपुर जा रहे एक धान लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे एस्बेस्टस लदा ट्रक वहीं पलट गया.जबकि धान लदे ट्रक का चालक गाड़ी में ही फंस गया.