मुजफ्फरपुर:बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रभावी लॉकडाउन को लेकर मुजफ्फरपुर में प्रशासनिक सख्ती बढ़ गई है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले और बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार को मुजफ्फरपुर के कई जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.
मुजफ्फरपुर: Lockdown को लेकर चलाया गया विशेष अभियान, वसूला गया जुर्माना - मुजफ्फरपुर में मास्क चेकिंग अभियान
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले से उठक-बैठक कराया गया. साथ ही लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.
विशेष चेकिंग अभियान
लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह सड़क पर घूमने वालों से मुजफ्फरपुर पुलिस काफी सख्ती से पेश आ रही है. इसको लेकर शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस और क्यूआरटी की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया.
लोगों से वसूला गया जुर्माना
मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को बीच चौराहे पर उठक-बैठक करने के साथ-साथ जुर्माना लगाया गया. बता दें बिहार में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 16 से 31 जुलाई तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. जो राज्य, जिला, अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय के अलावा सभी नगर निकायों में प्रभावी है.