मुजफ्फरपुर:पानापुर ओपी थाना रमतोमहा गांव में सब्जी विक्रेता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सब्जी विक्रेता की पहचान रामेश्वर पंडित(60) के रुप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेज दिया. और जांच में जुट गई है.
सब्जी विक्रेता के सिर में मारी गोली
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रमतोमहा गांव के निवासी रामेश्वर पंडित अपने घर के बरामदे पर सोए थे. जहां अपराधियों ने सोने की अवस्था में ही सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी घर के लोगों को सुबह में मिली. जिसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी.