बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime News: वसुधा केंद्र संचालक हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने शूटर सहित 3 को किया गिरफ्तार - Muzaffarpur crime news

बिहार के मुजफ्फपुर में दो दिन पहले हुए वसुधा केंद्र संचालक पंकज हत्याकांड ( Vasudha Kendra Operator Murder Case Exposed ) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना का मुख्य लाइनर पंकज झा के गांव चंदनपट्टी का ही निकला. उसने समस्तीपुर से राजीव ठाकुर गिरोह को घटना को अंजाम देने के लिए बुलाया था. पढ़ें पूरी खबर..

Pankaj Jha murder case in Muzaffarpur
Pankaj Jha murder case in Muzaffarpur

By

Published : Dec 31, 2021, 4:46 PM IST

मुजफ्फरपुर:पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सकरा थाना क्षेत्र के भेरगरहा में वसुधा केंद्र संचालक पंकज झा हत्याकांड(Pankaj Jha murder case in Muzaffarpur) मामले में पुलिस ने शूटर सहित तीन लोगों (Police Caught 3 Accused In Muzaffarpur) को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में वसुधा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या, नाई और महिला पर भी फायरिंग

बताया जाता है कि, डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे और एसएसपी जयंत कांत घटना के दिन सीएम के कार्यक्रम में थे. उसी वक्त उनको हत्या (Vasudha Kendra Operator Shot Dead in Muzaffarpur) की जानकारी प्राप्त हुई थी. एसएसपी लगातार इस घटना की खुद तफ्तीश में जुटे रहे. वहीं डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तमाम पहलुओं की जांच शुरू कर दी. मनोज पांडे खुद घटनास्थल पहुंचे और जानकारी जुटाई.

यह भी पढ़ें- खगड़िया में ठेकेदार के बेटे की गोली मारकर हत्या, अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से शव बरामद

घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी में मिले साक्ष्य के आधार पर जब तफ्तीश की गई तो, हत्याकांड में शामिल गिरोह को चिन्हित कर लिया गया. घटनास्थल से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया था. उस मोबाइल ने ही लाइनर का राज खोलकर रख दिया. तफ्तीश में गिरोह की शिनाख्त के बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

शुरूआती तफ्तीश में लूट के लिए हत्या की बात सामने आयी थी. लेकिन पुलिस को शक तब हुआ जब लूट के लिए हत्या हुई लेकिन, लूट की घटना को अंजाम अपराधी नहीं दे सके थे. तफ्तीश की कड़ी जब आगे बढ़ी तो, घटना का मुख्य लाइनर पंकज झा के गांव चंदनपट्टी का ही निकला. लाइनर को चिन्हित करने के बाद भी पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस का मकसद पहले शूटर को गिरफ्तार किया जाना था. घटना के 9 घंटे बीत गए थे. बहुत जल्द पुलिस ने शूटर को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें-देखती रह गई गया पुलिस.. अपराधियों ने व्यवसायी से फिल्मी स्टाइल में लूट लिए 8 लाख के गहने

पुलिस ने बताया कि, एक संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों द्वारा घटना को अंजाम दिलाने के लिए लाइनर ने समस्तीपुर से शूटरों को बुलाया था. समस्तीपुर के राजीव ठाकुर गिरोह ने घटना को अंजाम दिया. राजीव ठाकुर समस्तीपुर पुलिस के लिए वांटेड है. समस्तीपुर के राजीव ठाकुर गिरोह के सभी तीन सदस्य अभी तक गिरफ्तार कर लिए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से आर्म्स और गोली के साथ कई चीजें बरामद की गयी है.

मामले के अनुसंधान में सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को काफी मदद मिली. कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. जैकेट पहने शूटर जिसने गोली चलाई थी, उसकी भी गिरफ्तारी कर ली गयी है. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि, आगे अभी और छापेमारी चल रही है. मुख्य शूटर के साथ अब तक तीन अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details