बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सर्वर डाउन होने की वजह से औराई PHC में टीकाकरण का काम रहा बाधित - Second phase of corona vaccination interrupted in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर के औरई पीएचसी में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का काम शुरू किया गया. हालांकि इस दौरान सर्वर डाउन होने से टीकाकरण का कार्य बाधित हो गया.

सर्वर डाउन होने की वजह से औराई पीएचसी में टीकाकरण का काम रहा बाधित
सर्वर डाउन होने की वजह से औराई पीएचसी में टीकाकरण का काम रहा बाधित

By

Published : Feb 22, 2021, 8:36 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के औरई पीएचसी में कोविन पोर्टल का सर्वर डाउन होने से सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरा चरण का काम बाधित रहा. जिसके चलते अस्पताल में टिका लगवाने आए स्वास्थ्य कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पढ़े:बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

सर्वर डाउन होने की वजह से नहीं हो पाया टीकाकरण का काम
बता दें कि जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीकाकरण के पहले चरण में टीका लगाया गया था, आज उन लोगों को दूसरे चरण का टीका लगाया जाना था. लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से औराई पिएचसी में टीकाकरण का काम बाधित हो गया. इस दौरान टीका लगवाने आई सैकड़ों आशा कर्मी पूरे दिन लाइन में लगी रही, लेकिन टीकाकरण सिर्फ 10 से 15 लोगों के बीच ही हो पाया.

आए दिन अस्पताल में रहता है सर्वर डाउन
इससे नाराज आशा कर्मियों ने कहा कि आज हमारा पूरा दिन बर्बाद हो गया है. और टीका भी नहीं लग पाया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में आए दिन सर्वर डाउन होने की वजह से कार्य बाधित रहता है, जिससे आम लोगों के साथ हमे भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, और आज भी इसी वजह से हमें टीका नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details